यूडीआइडी कार्ड बनाने के उद्देश्य | - दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा शुरू की गई UDID परियोजना का उद्देश्य दिव्यांगजनों के लिए उनकी पहचान और दिव्यांगता विवरणों के साथ सार्वभौमिक पहचान-पत्र और दिव्यांगता पहचान-पत्र जारी करने के लिए एक हालिस्टिक एंड-टू-एंड एकीकृत प्रणाली निर्मित करना हैं। इसमें ये शामिल हैं:-
- पुरे देशभर में एक केन्द्रीयकृत वेब ऐप्लिकेशन या वेबसाइट के माध्यम से दिव्यांगजनों के आंकड़ों की ऑन-लाइन उपलब्धता पता करना
- दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए पंजीकरण आवेदन ऑन-लाइन फाइल और प्रस्तुत करना, ऑफ-लाइन आवेदन भी स्वीकार किये जा सकते है और बाद में एजेन्सियों द्वारा डिजिटाइज किये जा सकते हैं।
- अस्पतालों/चिकित्सा बोर्ड द्वारा दिव्यांगता की प्रतिशतता की गणना करने के लिए शीघ्र मूल्यांकन प्रक्रिया करने के लिए भी यह फायदेमंद साबित होगा |
- दिव्यांगजनों के आंकड़ों का दोहरापन नहीं होना।
- दिव्यांगजनों द्वारा/उनकी और से सूचना कोऑन-लाइन नवीनीकृत और अपडेट करना
- एमआईएस रिर्पोटिग ढॉचा तैयार करना |
- दिव्यांगजनों के लिये सरकार द्वारा शुरु किये गये लाभों/योजनाओं की अंतर्प्रचालनात्मकता सहित प्रभावी प्रबंधन भविष्य में अतिरिक्त दिव्यांगताओं का ध्यान रखना । इस समय दिव्यांगताओं की संखया सात है और यह नये अधिनियम/अधिसूचना के अनुसार वृद्धि के अघ्यधीन होगी जो १९ तक अथवा अधिक हो सकती है।।
Bihar Ration Card Download 2023 | बिहार राशन कार्ड ऐसे करे खुद से ऑनलाइन डाउनलोड |
UDID Card (यूडीआइडी कार्ड) बनाने के लाभ |
UDID Card Registration Online Benefits फायेदे UDID कार्ड के द्वारा दिव्यांगजनों को निम्नानुसार लाभ प्राप्त होंगे :- - दिव्यांगजनों को दस्तावेजों की बहुल प्रतियों को बनाने, रखरखाव करने तथा बहुदस्तावेजों को लेजाने की आवश्यकता नहीें होगी क्योंकि कार्ड में सभी आवश्यक विवरण मौजूद होंगे जिन्हें पाठक की सहायता से कूट मुक्त किया जा सकेगा
- भविष्य में विभिन्न लाभों को प्राप्त करने हेतु UDID कार्ड दिव्यांग की पहचान, सत्यापन के लिये एकल दस्तावेज होगा
- लाभार्थी की भौतिक तथा वित्तीय प्रगति की खोज को कारगर बनाने में कार्यान्वयन के अनुक्रम के सभी स्तरों – ग्रामीण स्तर से, खांड स्तर, जिला स्तर, राज्य स्तर तथा राष्ट्रीय स्तर पर भी UDID कार्ड सहायता करेगा
- इस कार्ड के तहत दिव्यांगजन राष्ट्रव्यापी पहचान मिलेगी।
- UDID Card के जरिए कार्ड धारक को सभी सरकारी योजनाओ का लाभ सबसे पहले मिलेगा।
- UDID Card के जरिए दिव्यांग्जन को पहचान तो मिलेगी ही साथ में सम्मान भी मिलेगा।
Apply Online Important Document | 👉Hospital Repot (Optional) 👉Aadhar Card 👉Residence Certificate 👉Passport Size photo 👉Singnature |
उपरोक्त सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आप Ration card राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जोड़े सकते हैं | How To Apply Online for UDID Card & Disability Certificate ? |
- Step 1 :- Open Official Site
👉सबसे पहले आपको निचे में दी गई Apply Online \लिंक से आधिकारिक वेब साईट पर जाना होगा | – - Step 2– Click On Apply for Disability Certificate & UDID Card Option,
👉अब आपको निचे दिख रहे Apply for Disability Certificate & UDID Card आप्शन पर क्लिक करना है | 
- Step 3:- Fill Personal Details
👉अब आपको अपना नाम ,पिता का नाम ,माता का नाम , जन्म दिनांक ,मोबाईल नंबर , ईमेल Blood Group इत्यादि जरूरी जानकारी देनी है | - Step 4 :-Disability Details
👉अब आपको Disability Details देनी है | 👉सबसे पहले यदि आपके पास Disability Certificate है तो Yes पर क्लिक करे और अपलोड करे, या नहीं है तो No पर क्लिक करे | 👉इसी प्रकार बाकि सारी जानकारि देने के बाद Next पर क्लिक करे | 
- Step 5 :- Employment Details,
👉इस स्टेप मे आपको बताना है की आप बेरोजगार है या खी कम करते है इत्यादि जानकारी | यह सबमिट करने के बाद Next पर क्लिक करे | 
- Step 6 :- Identity Details,
👉अब आपको अपनी पहचान सुनिश्नित करने के लिए कोई भी एक पहचान पत्र बताना होगा होगा , उदाहरन के लिए आधार कार्ड | इसके बाद आपको केप्चा कोड डालना है और Proceed पर क्लिक करना है | 
- Step 7:- Confirm Identification,
👉अब आपको इस चरण में Confirm Identification पर क्लिक करना है और Submit पर क्लिक करना है। आपका आवेदन स्वीकार हो जायेगा। अन्त, इस प्रकार उपरोक्त सभी स्टेप्स को पूरा करने के बाद हमारे सभी वृद्धजन आसानी से इस योजना में, ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है। Note:- 1 अप्रैल 2021 के बाद आवेदक का जो दिव्यांगजन प्रमाण पत्र बनाया गया है वही मान्य होगा। विकलांग सर्टिफिकेट |
|