Bihar Ration Card Add New Family Member Name | बिहार राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोड़े करें

ration card me naam kaise jode

Name Of Post:

Bihar Ration Card Add New Family Member Name | बिहार राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोड़े करें

Post Date:08-01-2023
Short Information:दोस्तों जैसा की आप जानते ही राशन कार्ड समय-समय पर किसी न किसी वजह से किसी नए सदस्य के जन्म पर , किसी सदस्य की मृत्यु होने पर या फिर शादी की वजह से परिवार में नए सदस्य के जुड़ने पर हमें सदस्य का नाम जुडवाना या फिर हटवाना होता है | इसके लिए सभी राशन कार्ड धारको को इस काम बहुत परेशानी होती है | तो आज हम आपको बताने वाले की किस प्रकार से आप अपने राशन कार्ड में किसी व्यक्ति का नाम जुड़वाँ सकते है|

पोस्ट का नाम

बिहार राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोड़े

पोस्ट का प्रकारसरकारी योजना
आवेदन का प्रकारOffline
इस पोर्टल का का उपयोग कौन कर सकता है सिर्फ बिहार के राशन कार्ड धारक
बिहार राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोड़े

सभी राशन कार्ड धारको के लिए आज का पोस्ट बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है | जैसा की आप जानते ही राशन कार्ड समय-समय पर किसी न किसी वजह से किसी नए सदस्य के जन्म पर , किसी सदस्य की मृत्यु होने पर या फिर शादी की वजह से परिवार में नए सदस्य के जुड़ने पर हमें सदस्य का नाम जुडवाना या फिर हटवाना होता है | इसके लिए सभी राशन कार्ड धारको को इस काम बहुत परेशानी होती है Bihar Ration Card Add Family Member Name तो आज हम आपको बताने वाले की किस प्रकार से आप अपने राशन कार्ड में किसी व्यक्ति का नाम जुड़वाँ सकते है या फिर हटवा सकते है | बिहार राशन कार्ड में नाम जुड़वाने या फिर हटवाने की प्रक्रिया क्या है क्या आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है इसके बारे में पुरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | राशन कार्ड में किसी व्यक्ति का नाम जुडवाने या फिर सदस्य का नाम हटवाने के लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़ना है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | इसके तहत आप किसी भी वजह से जैसे किसी का जन्म हुआ है या फिर किसी शादी हुई है और परिवार में कोई नया सदस्य जुड़ा है और आप उनका नाम राशन कार्ड में जुडवाना चाहते है तो आप इसके लिए आवेदन कैसे कर सकते है इसके बारे में निचे जानकारी दी गयी है |

RO (Block) Level InCome Certificate Bihar – आय प्रमाण पत्र RO Level ऑनलाइन कैसे बनाये

बिहार राशन कार्ड के प्रकार (Types of Bihar Ration Card)
  • मुख्यता बिहार में राशन कार्ड चार प्रकार के होते है | जिनके बारे में पूरी जानकारी निचे दी गयी है जैसे :-
  • बीपीएल राशन कार्ड :- ये राशन कार्ड उन लोगो को दिया जाता है जो गरीबी रेखा के निचे आते है |
  • एपीएल राशन (APL) :- एपीएल राशन उन लोगो को दिया जाता है जो गरीबी रेखा के ऊपर आते है
  • अन्तोदय अन्न योजना (AAY Card) :- इस योजना के तहत आने वाले व्यक्ति को पीले रंग का राशन कार्ड दिया जाता है ये राशन कार्ड केवल उन्हें दिया जाता है जो बहुत ही गरीब होते है |

Bihar Ration Card Download 2022 | बिहार राशन कार्ड ऐसे करे खुद से ऑनलाइन डाउनलोड

Important Documents
  • प्रपत्र ख
  • आधार कार्ड (जिनका नाम जोड़ना या हटाना है)
  • निवास में परिवर्तन हेतु आवासीय प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड में वर्णित अशुध्दियाँ जिनको शुध्द किया जाना है , के लिए सरकारी प्रमाण प्रमाण पत्र | (सरकारी विद्यालय का प्रमाण पत्र ,
  • आधार कार्ड , वोटर आईडी , ड्राइविंग लाइसेंस , पैन कार्ड आदि)

उपरोक्त सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आप Ration card राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जोड़े सकते हैं |

राशन कार्ड योजना का लाभ लेने के लिए योग्यता
  • इस राशन कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक को बिहार का निवासी होना चाहिए है |
  • राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदक को गरीबी रेखा के निचे होना चाहिए |
  • ये राशन कार्ड केवल उन्हें दिया जाता है जिनकी आर्थिक आय कम हो |
  • राशन कार्ड का लाभ लेने के लिए आवेदक को आयकर दाता नहीं होना चाहिए |
  • आवेदक के पास तीन पहिला , चार पहिया ,वाशिंग मशीन और फ्रिज नहीं होनी चाहिए |
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक के पास तीन कमरे से अधिक का पक्का मकान नहीं होना चाहिए |

Bihar Udyami Yojana 2022 सरकार दे रही है 10 लाख रुपए अनुदान आवेदन शुरू जल्दी करें

Important Link

Download Applcation Form (प्रपत्र ख )

Link-01 || Link-02 || Link-03
Rtps Application StatusClick Here
नाम जुड़ा या नहीं यहां से चेक करेंLink-01 || Link-02
Bihar Ration Card 2022 Apply OnlineClick Here
Bihar Udyami Yojana 2022Click Here
Labour Card Apply OnlineClick Here
Telegram GroupClick Here
Official WebsiteClick Here

ration card me naam kaise jode

Leave a Comment