कितने प्रकार से पीडीएफ का साइज़ कम कर सकते हैं। |
- PDF का साइज़ कम मुख्य रूप से दो तरीके से कर सकते हैं पहला ऑफलाइन किसी सॉफ्टवेयर के माध्यम से या ऑनलाइन किसी Compressor वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं।:-
- दोस्तों आज हम यहां ऐसे दो Best PDF Compression वेबसाइट के बारे में जानने जा रहें हैं जिससे हम बहुत ही बढ़िया ,कम समय में पीडीएफ फाइल का साइज़ कम कर सकते हैं। और बिना PDF का Quality Loss हुऐ 50% से 70% तक PDF की साइज़ को कम कर सकते हैं । और वो भी बिल्कुल फ्री में, तो जानते है कि वेबसाइट से पीडीएफ का साइज़ कम कैसे करें।
- उपर्युक्त सभी प्रकार की त्रुटियों में सुधार के लिए आधार सत्यापन जरूरी है। अतः मैं प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना आवेदन के त्रुटियों में आवश्यक सुधार करने के लिए आधार सत्यापन की अनुमति देता/देती हूँ।
मोबाइल से पीडीएफ का साइज़ कम कैसे करें ? |
- चरण 1: First में हम निचे Compress PDF वाले ऑप्शन में क्लिक करेंगे उसके माध्यम से पीडीएफ फाइल का साइज़ कम करने का तरीका निम्न है।
- Compress PDF पे क्लिक करने के बाद होम पेज खुलेगा जैसे निचे फोटो में दिखाया गया है
- चरण 2: अब होम पेज से Select File पर क्लिक करें और अपना फाइल को Choose करे ,जैसा निचे फोटोमें दिखाया गया है।
- चरण 3: इसके बाद Compression पर क्लिक करें और वहां अपने जरूरत के अनुसार PDF का Quality, Resolution, Color को सेट करें। जैसा कि निचे फोटो में दिखाया गया है।
- चरण 3:इसके बाद Convert पर क्लिक करें, अब आपके अनुसार PDF का साइज़ कम किया जायेगा, और Automatically डाउनलोड हो जायेगा। जैसा निचे फोटो में दिखाया गया है।
- चरण 3: अगर Automatically डाउनलोड न हो तो, Manual Download पर क्लिक करके पीडीएफ का साइज़ कम किया हुआ फाइल डाउनलोड करले। जैसा निचे फोटो में है
Bihar Udyami Yojana 2022 सरकार दे रही है 10 लाख रुपए अनुदान आवेदन शुरू जल्दी करें |