EWS Certificate Apply Online In Bihar 2024 : EWS Certificate Download

EWS Certificate Apply Online In Bihar

EWS Certificate क्या है ? : आज हम जानेंगे कि EWS Certificate क्या होता है? EWS Certificate का फूल फॉर्म Economically Weaker Section है। अगर आप General Category से हैं और सरकारी नौकरी और पढ़ाई में 10 Percent Reservation चाहते हैं तो आपसे EWS Certificate की मांग की जाएगी। दरअसल ये इस बात का Proof रहेगा की आप वाकई में Economic Weaker Section(EWS) में आते हैं. इससे आपकी Annual Income के बारे में पता लगता है |

अगर आप भी किसी गरीब परिवार से संबंध रखते हैं या आपके भी आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है तो आप EWS Certificate के लिए आवेदन कर सकते हैं | सरकार ने अब आवेदन करने की प्रक्रिया को ऑनलाइन शुरू कर दिया है, इसके माध्यम से आप घर बैठे ही अपने मोबाइल से EWS Certificate Apply Online कर पाएंगे | इस पोस्ट में हमने आपको EWS Certificate In Hindi से जुड़ी सारी जानकारी दी है इसलिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े |

  • 10% आरक्षण के लिए ऐसे बनेगा EWS Certificate जल्दी देखे

इस लेख के अंत में सभी महत्वपूर्ण Link उपलब्ध कराई जाएगी यहां पर आने वाले सभी अपडेट की जानकारी आपको सबसे पहले मिल पाएगी

इसे भी पढ़ें जाति, आवसीय और आय प्रमाण पत्र डाउनलोड 2023

EWS Certificate Apply Online In Bihar – Overview

विभाग का नामRtps Bihar
पोस्ट का नाम EWS Certificate Apply Online In Bihar 2024
पोस्ट का प्रकार सरकारी योजना
आवेदन का प्रकार ऑनलाइन/ Offline
ऑफिसियल वेबसाइट Click
कितना दिन में बन जायेगा
21 Days में

EWS Certificate Apply Online In Bihar

EWS सर्टिफिकेट ऑनलाइन अप्लाई –EWS Certificate Apply Online In Bihar ?

हमारे हिंदी लेख OnlineStm.IN को पढ़ने वाले सभी पाठकों को हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत करते हैं हम, अपने इस आर्टिकल मे, उन सभी युवाओं व बिहार राज्य के नागरिको का स्वागत करना चाहते है जो कि, अपना – अपना EWS Certificate बनवाना चाहते है और इसीलिए हम आपको इस आर्टिकल में, विस्तार से EWS Certificate Online Apply In Bihar के बारे में बतायेगे।

EWS Certificate Full Form

हम आपको बता दें कि, EWS Certificate सामान्य वर्ग में आने वाले आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए शुरू किया गया है।

EWS Full Form:- Form Economically Weaker Section

EWS का हिंदी मैं इसका अर्थ होता है:- “आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग”

EWS Certificate बनवाने के लिए अब ऑनलाइन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है, अब आप घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से EWS Certificate Online Apply कर सकते हैं।

इस लेख के अंत में सभी महत्वपूर्ण उपलब्ध कराई जाएगी यहां से आने वाले सभी अपडेट की जानकारी आपको मिल पाएगी

इसे भी पढ़ेजमीन का रसीद कैसे काटे

EWS Certificate बनवाने के फायदे

EWS Certificate बनवाने के कई लाभ हैं जैसे कि:-

  • EWS Certificate general category के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए एक चमत्कार है। क्युकी General Category में आने वाले लोगो ने कभी सोचा नहीं था कि उन्हे भी आरक्षण मिलेगा।

  • EWS Certificate की help से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग है उन्हे अब सरकारी नौकरी में 10% आरक्षण मिलेगा। यानी अब उन्हे सरकारी नौकरी मिलने मे कम दिक्कत आयेगी।

  • इसके साथ ही अब उन्हे Education Feild में 10% आरक्षण दिया जाएगा, जिससे उन्हे अब पढ़ाई मे राहत मिलेगी।

EWS Certificate Validity कब तक रहती है?

EWS प्रमाणपत्र वैधता के बारे में बात करें तो अलग-अलग राज्यों में EWS प्रमाणपत्र वैधता अलग-अलग होती है. कहीं पर इसकी वैध्यता 1 साल की होती है तो कही 6 माह की होती है |

आपको EWS Certificate बनाने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होता है, इसके बाद आपको जब EWS प्रमाणपत्र वैधता खतम हो जाएगी तो आपको ऑनलाइन ही इसे आपको अपडेट करना है और या फिर उसके लिए पुनह आपको ऑनलाइन आवेदन करना है |

दोस्तों तत्काल EWS Certificate आप 2 तरीकों से बनवा सकते हैं

पहला- तत्काल EWS Cetificateबनाने के लिए आप को RTPS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होता है उसके बाद निकाली गई प्रिंट को निकाल कर आप अपने नजदीकी आरटीपीएस काउंटर पर एक एप्लीकेशन लिख कर उस प्रिंटआउट को लगा कर देंगे जिससे आपकी जाति आवासीय आय तत्काल रुप में बनाकर आपको दे दिया जाता है

दूसरा- तत्काल EWS Certificate बनाने के लिए आप चाहे तो ऑफलाइन माध्यम से भी आवेदन दे सकते हैं जिसके लिए आपको एक लिखित एप्लीकेशन लिख कर आरटीपीएस काउंटर पर जमा करना होगा जहां से आपको तुरंत सेवा में EWS Certificate 1 से 2 दिनों के अंदर में बनाकर आपको दे दिया जाता है

RTPS Portal क्या है?

दोस्तों RTPS बिहार सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक ऑनलाइन सुविधा Portal है जहां से आम नागरिकों की सभी प्रमाण पत्र और सभी योजनाओं के लाभ लेने के लिए सभी योजनाओं को जोड़ा जाता है Bihar RTPS Portal के जरिए आप कई सारे प्रमाण पत्र को ऑनलाइन बना सकते हैं जैसे जाति, आवासीय, आय, EWS Certificate, वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, विधवा पेंशन जैसे कई सारे योजनाओं का लाभ इस पोर्टल से दिया जाता है

पहले सरकार हर ब्लॉक में एक RTPS Counter रखती थी लेकिन अब सरकार हर पंचायत में एक RTPS Counter खोल रही है जहां से आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की योजना का लाभ लेने के लिए अब ब्लॉक के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं होगी वह अपने पंचायत में ही सभी कामों का और सभी सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए वहां जाकर इसके लिए आवेदन करवाएंगे

RTPS Bihar Portal तत्काल सेवा क्या है?

दोस्तों RTPS Bihar Portal पुरानी पोर्टल पर तत्काल सेवा रखी गई है इससे पहले तत्काल सेवा के लिए अलग ऑप्शन रहता था जहां से आप तत्काल EWS Certificate सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर पाते थे लेकिन पोर्टल पर अपडेट आने के बाद इस ऑप्शन को हटा दिया गया है अब आप आमतौर पर जैसे जाति आवासीय आय के लिए आवेदन करते हैं उसी अनुसार आप RTPS Portal से आवेदन कर सकते हैं जिसकी पूरी जानकारी नीचे बताई गई है

अधिक जानकारी के लिए इस विडियो को देखे   

How to Apply Online For EWS Certificate ApplyOnline In Bihar

तत्काल सेवा में EWS सर्टिफिकेट बनाने के लिए नीचे बताई गई सभी स्टेप्स को आप को फॉलो करना होगा जो इस प्रकार है-

  • EWS Certificate Online Apply In Bihar करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारीक वेबसाइट के होम – पेज पर आना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा –

EWS Certificate Apply Online In Bihar

  • इस पेज पर आपको लोक सेवाओं का अधिकार की सेवाएँ के टैब में ही आपको सामान्य प्रशासन विभाग का सेक्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ विकल्प मिलेगे जिसमें से आपको EWSप्रमाण पत्र का निर्गमन (बिहार सरकार के प्रयोजनार्थ) का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,

EWS Certificate Apply Online In Bihar

  • क्लिक करने के बाद आपको अंचल स्तर पर का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका आवेदन फॉर्म खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा

EWS Certificate Apply Online In Bihar

  • अब आपको इस आवेदन फॉर्म को ध्यान से भरना होगा,
  • आवेदन फॉर्म को ध्यान से भरने के बाद आपको प्रोसीड के विकल्प पर क्लिक करना होगा,
  • इसके बाद आपको Attach Annexure का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपको अपनी सुविधानुसार किसी एक दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करना होगा और
  • अन्त में, आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको इसकी रसीद दे दी जायेगी जिसका आपको प्रिंट – आउट प्राप्त कर लेना होगा आदि।
  • अब आपको उस प्रिंटआउट के साथ आपको एक एप्लीकेशन लिखना होगा जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) के पास जिसमें आप अपनी जिसमें जरूरत के कारण तत्काल सेवा में जाति आवासी आप बनाना चाहते हैं उसके बारे में उस एप्लीकेशन में दर्शाइए
  • और आपको प्रखंड विकास पदाधिकारी से निवेदन करना है कि आप का प्रमाण पत्र 1 से 2 दिनों के अंदर में निर्गत कर दिया जाए
  • आपके एप्लीकेशन को प्रखंड विकास पदाधिकारी अप्रूव करेंगे और उस एप्लीकेशन को आरटीपीएस काउंटर पर भेज देंगे जहां से आपकी प्रमाण पत्र 1 से 2 दिनों में अप्रूव कर दिया जाता है जिसे आप चाहे तो ऑनलाइन ही डाउनलोड कर सकते हैं जिसकी जानकारी नीचे बताई गई है।

Important Link
EWS Certificate Apply OnlineClick Here
Application StatusClick Here
शपत पत्रClick Here
Jamin ka Rasid Online KateClick Here
Sarkari YojanaClick Here
Official WebsiteClick Here
FAQ’s – EWS Certificate Apply Online In Bihar ?

सारांश ?

अपने इस आर्टिकल मे, हमने आप सभी को पाठको व युवाओँ को विस्तार से ना केवल EWS Certificate Apply Online In Bihar के बारे में बताया बल्कि हमने आपको विस्तार से पूरी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की भी जानकारी प्रदान की ताकि आप सभी जल्द से जल्द ऑनलाइन आवेदन करके अपना – अपना EWS Certificate बनवा सकते है।

serviceonline.bihar.gov.in

अन्त, आप सभी को हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक, शेयर व कमेंट करेगे।

Leave a Comment