CSC Registration Online Kaise Kare 2023 : इस प्रकार रजिस्ट्रेशन करे 100% CSC ID मिलेगा

csc registration 2023

Name Of Post:CSC Registration Online Kaise Kare 2023 : इस प्रकार रजिस्ट्रेशन करे 100% CSC ID मिलेगा |
Post Date:IN 2023
Short Information:CSC Registration Online Kaise Kare: दोस्तों क्या आप एक नए बिजनेस की तलाश कर रहे हैं तो CSC खुलकर आप महीने के 20 से 25000 आराम से कमा सकते हैं क्योंकि CSC सेंटर एक ऐसा सेंटर होती है जहां से आप लोगों को अनेकों सर्विस का लाभ दे पाएंगे CSC Registration Online Kaise Kare जिसकी पूरी जानकारी इस लेख में स्टेप बाय स्टेप बताई जाएगी |

पोस्ट का नामCSC Registration Online Kaise Kare 2023
संगठन का प्रकारDigital India
आवेदन का प्रकारऑनलाइन
आवेदन कौन व्यक्ति कर सकता हैAll India
Officel Websitehttps://register.csc.gov.in/

csc registration

मौका ना गवाएं जल्दी रजिस्ट्रेशन करवाएं-CSC Registration Online Kaise Kare

  • आप सभी बेरोजगार युवाओं जो अपना रोजगार ढूंढना चाहते हैं और स्वरोजगार करके अपना जीवन यापन करना चाहते हैं तो आप CSC Registration Online Kaise Kare जिसकी जानकारी इस लेख में उपलब्ध कराई जाएगी साथी इस लेख के अंत में सभी महत्वपूर्ण लिंक उपलब्ध कराई जाएगी जहां से आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं

CSC Registration करने के लिए आवश्यक उपकरण

दोस्तों CSC Center के लिए नीचे बताई गई निम्नलिखित उपकरण की आवश्यकता पड़ेगी जैसे-

  • लैपटॉप या कंप्यूटर
  • प्रिंटर होनी चाहिए
  • प्रिंटिंग स्केनर डिवाइस
  • ग्राहक के बैठने के लिए जगह
  • आपके पास इंटरनेट सुविधा
  • आपके पास इनवर्टर होनी चाहिए
  • ऊपर बताई गई सभी आवश्यक दस्तावेज की पूर्ति
  • न सेवा केंद्र खोलने के लिए देनी होगी

पात्रता-CSC Registration Online Kaise Kare

सेंटर खोलने के लिए आपको नीचे बताई गई सभी दस्तावेज देनी होगी |

  • सभी आवेदक भारतीय नागरिक होनी चाहिए
  • आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए
  • आवेदक 10वीं या 12वीं पास होने चाहिए
  • आवेदक के पास कंप्यूटर चलाने की ज्ञान होनी चाहिए
  • आवेदक के पास खुद का दुकान होनी चाहिए
  • यह कुछ निम्नलिखित योग्यताएं हैं जिससे आपको पूरा करना होगा

CSC Registration करने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज

नीचे बताइए ही सभी आवश्यक दस्तावेज को सीएससी (CSC) रजिस्ट्रेशन के लिए पूरा करना होगा

  • आवेदक आधार कार्ड
  • आवेदक का पैन कार्ड
  • TEC सर्टिफिकेट
  • कंप्यूटर कोर्स के सामान्य ज्ञान का सर्टिफिकेट
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • कैंसिल चेक/बैंक पासबुक
  • सभी दस्तावेजों को प्रस्तुत करनी होगी एक नए सीएससी सेंटर खोलने के लिए

विशेष जानकारी के लिए इस विडियो को देखे |

Other Social Media Link

Telegram Group

Click Here

Fscebook Page

Click Here

इसे भी पढ़े :- बिहार मखाना विकास योजना ऑनलाइन आवेदन शुरू

आवेदन कैसे करें|

अपना CSC रजिस्ट्रेशन करना चाहते है उन्हें इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

Stap 01: –

  • CSC Registration Online Kaise Kare – आप सभी आवेदकों को सबसे पहले इनके आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आना होगा जो इस प्रकार होगा

csc registration

  • होम पेज पर आने के बाद Appy वाले टैब पर क्लिक करना है जिसमें आपको इससे TEC Certificate का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा इस प्रकार होगा

csc registration 2023

  • इस पेज पर आने के बाद आपको Login With Us विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करेंगे क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा जो इस प्रकार होगा

csc registration 2023

  • अब इस पेज पर आने के बाद आपको सर्टिफिकेट कोर्स Certificate Course in Entrepreneurship (CCE) के तहत Registration का बिकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपके सामने नया रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा जो इस प्रकार होगा

csc registration 2023

  • आप आपको इस Registration फॉर्म को भरना होगा और सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा क्लिक करने के बाद नए पेज खुलेगा
  • यहां पर आपको 1479 रुपए का ऑनलाइन पेमेंट करनी होगी और इसका रसीद प्राप्त कर लेना होगा अब आपको एक नंबर दिया जाएगा

  • जिस मदद से आप पोर्टल में लॉगिन होंगे लॉगिन होने के बाद आपके सामने डैशबोर्ड खुलेगा
  • जहां पर आपको इसका प्रिंट निकाल कर उसे प्राप्त होगा आप को सुरक्षित रखना होगा
  • अब आपको इसका assinment को complete करना होगा जो इस प्रकार होगा

Stap 02: – TEC Registration के बाद CSC रजिस्ट्रेशन करें

  • TEC Registration के बाद CSC Registration करें आप सभी आवेदकों द्वारा सफलतापूर्वक TEC Number नंबर प्राप्त करने के बाद आपको आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आना होगा जो इस प्रकार होगा

csc registration

  • इस पेज पर आने के बाद आपको अप्लाई के टाइम पर New Registration का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करना है
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा जहां पर आप को Select Application Type में आपको CSC VLE का चयन करेंगे

csc registration 2023

  • इसके बाद आपको TEC Number दर्ज करनी होगी और कैप्चा कोड को डालना होगा उसके बाद सबमिट कर विकल्प पर क्लिक करना होगा
  • सबमिट के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके नंबर पर एक ओटीपी जाएगा उसको सत्यापित करना होगा और प्रोसीड के विकल्प पर क्लिक करना होगा

csc registration 2023

  • क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा जो इस प्रकार होगा

csc registration 2023

  • अब आपको मांगी जाने वाले सभी जानकारी को दर्ज करनी है और सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपके Number पर एक OTP भेजा जाएगा उसको दर्ज करेंगे और प्रोसीड के विकल्प पर क्लिक करेंगे
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा जो इस प्रकार होगा
  • अब आपको 20 KB से कम का फोटो को अपलोड करना है और आपके साथ में Application Form देखने को मिलेगा जिससे ध्यान पूर्वक भरनी है मांगी जाने वाली सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करेंगे
  • और अंत में सबमिट के विकल्प पर क्लिक करेंगे उसके बाद इसका जो रसीद है खुल कर आएगा जिस को प्रिंट करके रख सकते हैं
  • आप सभी CSC Registration 2023 के लिए इस प्रकार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
  • अंत में अपने प्रिंट के साथ बैंक अकाउंट,पासबुक कैंसिल चेक,पैन कार्ड,आधार कार्ड,अपना पासपोर्ट साइज फोटो लेकर अपने एरिया के CSC DM से जाकर संपर्क कर सकते हैं जिससे आपकी आईडी जल्दी कर दी जाएगी

विशेष जानकारी के लिए इस विडियो को देखे |

Important Link

Online Registration

Click Here
Online Registration Full Video LinkClick Here
Tec Certificate RegistrationClick Here
Tec Registration Full Video LinkClick Here
Application StatusClick Here
Labour Card Scholarship 2022Click Here
Telegram GroupClick Here
Official WebsiteClick Here

CSC Registration Application Status Online Check ?

  • CSC ID Apply करने के बाद आपको Application Status चेक करने के लिए सबसे पहले CSC के आधिकारिक वेबसाइट पर आना होगा जिसका लिंक ऊपर दिया गया है इस वेबसाइट पर आने के बाद इस प्रकार का पेज खुलेगा
  • जहां पर आपको Apply वाले विकल्प पर क्लिक करना है और आपको एक ऑप्शन मिलेगा Status Check जिस पर क्लिक करना है जो इस प्रकार होगा
  • अब आपको अपना Application Reference Number नंबर को दर्ज करेंगे और Captcha Code को डालेंगे सबमिट वाले विकल्प पर क्लिक करेंगे
  • इस प्रकार आपका Application का स्टेटस खुलकर आ जाएगा

आशा करता हूं कि यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा पसंद आ होगा तो कमेंट करके जरूर बताएं साथी अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें धन्यवाद

  • Disclaimer – This website is not responsible at all in case of major/minor mistakes or inaccuracies. Our endeavor is to provide the correct details as possible but for any action please refer to the official recruitment notification or advertisement portal. I hereby declare that all the information provided by this website as per recruitment notification or advertisement or information voucher etc. is correct. But sometimes there may be typing error or eye deceit or mistake by other or recruiting side by website owner.
  • Thanks “I hope you understand.”बड़ी/छोटी गलतियों या अशुद्धि के मामले में यह वेबसाइट बिल्कुल भी जिम्मेदार नहीं है। हमारा प्रयास यथासंभव सही विवरण प्रदान करना है, लेकिन किसी भी कार्रवाई के लिए कृपया आधिकारिक भर्ती अधिसूचना या विज्ञापन पोर्टल देखें। मैं एतद्द्वारा घोषणा करता हूं कि भर्ती अधिसूचना या विज्ञापन या सूचना बाउचर आदि के अनुसार इस वेबसाइट द्वारा प्रदान की गई सभी जानकारी सही है। लेकिन कभी-कभी वेबसाइट के मालिक द्वारा टाइपिंग त्रुटि या आंख धोखे या अन्य या भर्ती पक्ष से गलती हो सकती है।
    धन्यवाद “मुझे आशा है कि आप समझ गए होंगे।”

Leave a Comment