Bihar Vidhan Sabha Recruitment 2023 : बिहार विधानसभा में सुरक्षा गार्ड के पदों पर निकली भर्ती ऐसे करे आवेदन

Bihar Vidhan Sabha Recruitment 2023

Bihar Vidhan Sabha Vacancy 2023 :- बिहार विधान सभा के तरफ से एक बहुत ही अच्छी भर्ती निकाली गयी है | ये भर्ती सिक्यूरिटी गार्ड (सुरक्षा प्रहरी) के पदों के लिए निकाली गयी है | इन पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से लिए जायेगे | इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता बहुत कम रखी गयी है | इन पदों के लिए महिला और पुरुष दोनों ही आवेदन कर सकते है।

Bihar Vidhan Sabha Vacancy 2023: List, Date & Apply Link

इन पदों पर भर्ती को लेकर बिहार विधान सभा के तरफ से आधिकारिक सुचना जारी कर दी गयी है | तो अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है तो निचे दी गयी जानकारी को पूरा जरुर पढ़े | इस भर्ती से जुडी सारी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | इन पदों के लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे।

Bihar Vidhan Sabha Vacancy 2023–एक नजर में

विभाग का नामबिहार विधान सभा सचिवालय
पोस्ट का नाम
Bihar Vidhan Sabha Vacancy 2023
योग्यता12th पास
आवेदन का प्रकारऑनलाइन
कुल पदों की संख्या69
ऑफिसियल वेबसाइटClick Here

Bihar Vidhan Sabha Vacancy 2023- Important Date

दोस्तों इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 अप्रैल 2023 से शुरू होने जा रही है आवेदन ऑनलाइन माध्यम से होगी आप सभी सुख में द्वार इसके लिए ऑनलाइन माध्यम से ही फॉर्म को अप्लाई कर पाएंगे आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 मई 2023 रखी गई है आप अंतिम तिथि से पहले इसके लिए आवेदन कर सकते हैं-

Important Date
  • Online Apply- 25-04-2023
  • Last Date- 16-05-2023
  • Pay Exam Fee Last Date : 16/05/2023
Application Fee
  • OBC/EWS/GEN- 675/-
  • SC/ST- 180/-
  • Payment Mode Online

Bihar Vidhan Sabha Vacancy 2023– Age Limit

इस फॉर्म को अप्लाई करने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होने चाहिए

अधिकतम आयु

  • सामान्य जाति के पुरुष एवं महिला के लिए 25 वर्ष
  • पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष के लिए 27 वर्ष
  • पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के महिला के लिए 28 वर्ष
  • अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति पुरुष एवं महिला के लिए 30 वर्ष आयु सीमा रखी गई है

Bihar Vidhan Sabha Vacancy 2023- Category Wise Vacancy ?

क्रम संख्याकोटीपदों की कुल संख्या35% क्षैतिज आरक्षण के फल स्वरुप महिलाओं के लिए अनुमान्य पदों की कुल संख्या
01अनारक्षित2910
02आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग0704
03अनुसूचित जाति1004
04अनुसूचित जनजाति0100
05अत्यंत पिछड़ा वर्ग1205
06पिछड़ा वर्ग0903
07पिछड़े वर्ग की महिला0100
योग्य:-6925

आवश्यक सूचना- आवश्यकता पड़ने पर विज्ञप्ति पदों की संख्या बढ़ाई जा सकती है

Bihar Vidhan Sabha Vacancy 2023 Important Apply Date
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि03-04-2023
ऑनलाइन आवेदन करने का अंतिम तिथि16-May-2023
Bihar Vidhan Sabha Vacancy 2023 अभ्यर्थियों का शारीरिक मापदंड
  • पुरुष-
  • ऊंचाई 167.5 CM
  • छाती- 76.5- 81 CM

महिला अभ्यर्थी के लिए

  • ऊंचाई- 154.5 CM
  • Not Available
Bihar Vidhan Sabha Vacancy 2023 Syllabus

इस परीक्षा के लिए आप सभी अभ्यर्थियों से निम्न विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे-

  • गणित से प्रश्नों की संख्या 50 होगी
  • सामान्य अध्ययन विषय से प्रश्नों की संख्या 50 हो गई

गणित विषय से- संख्या पद्धति से संबंधित प्रश्न, पूर्ण संख्याओं का विभाजन, दशमलव और भी, संख्याओं के बीच परस्पर संबंध, मूलभूत अंकगणित संक्रियाएं, प्रतिशत, अनुपात तथा समानुपात, औसत, ब्याज एवं लाभ और हानि से प्रश्न पूछे जाएंगे

सामान्य अध्ययन से- इसमें बिहार राज्य और भारत के संबंध में यथा संभव

सम सामयिक विषय- महत्वपूर्ण राष्ट्रीय/ अंतरराष्ट्रीय समसामयिक घटनाएं, वैज्ञानिक प्रगति, राष्ट्रीय/ अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार एवं खेल खिलाड़ी आदि

बिहार राज्य और भारत राज्य – बिहार और भारत का इतिहास/ संस्कृति/ भूगोल/ आर्थिक परिदृश्य/ कृषि तथा प्राकृतिक संसाधनों की मुख्य विशेषताएं, भारत का संविधान एवं राजनीतिक प्रणाली, पंचायती राज, समुदायिक विकास, पंचवर्षीय योजना, भारत का स्वतंत्रता आंदोलन एवं आंदोलन में बिहार का योगदान

Important Link
Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Latest UpdateClick Here
Join Our Telegram GroupClick Here
Official Website Click Here
FAQs- Bihar Vidhan Sabha Vacancy 2023

इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 25 अप्रैल, 2023 से शुरू हुई और 16 मई 2023 तक खुली रहेगी।

  • Bihar Vidhan Sabha Security Guard Vacancy 2023
  • Bihar Vidhan Sabha Secretariat
  1. Bihar Vidhan Sabha Recruitment 2023 आवेदन कैसे करें ?
  • इसकी पूरी प्रक्रिया ऊपर के पोस्ट Bihar Job Center में बताई गई है.
  • Bihar Vidhan Sabha Vacancy 2023 आवेदन की अंतिम तिथि क्या है ?
16/05/2023
  • Thank You

Leave a Comment