Bihar Ration Card Online Correction | राशन कार्ड में सुधार और सदस्यों का नाम ऑनलाइन जुड़ना शुरू

Bihar Ration Card Online Correction 2023

Name Of Post:Bihar Ration Card Online Correction | राशन कार्ड में सुधार और सदस्यों का नाम ऑनलाइन जुड़ना शुरू |
Post Date:IN 2023
Short Information:Bihar Ration Card Online Correction , Online Apply , Registration, Benefits और Ration Card की पूरी जानकारी और नई बदलो के बारे में जानकारी वो भी लेटेस्ट मिलने वाली हैं , तो इस पोस्ट को पढ़कर ration Card ऑनलाइन आवेदन से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी इसलिए इस पोस्ट पर अंत तक जुड़े रहे |

पोस्ट का नामBihar Ration Card Online Correction 2023
संगठन का प्रकारFood and Consumer Protected Department
आवेदन का प्रकारऑनलाइन
आवेदन कौन व्यक्ति कर सकता हैकेवल बिहार राज्य के निवासी जो इस योजना के तहत लाभ के लिए योग्यता रखते हो
Officel Websiterconline.bihar.gov.in

Bihar Ration Card Online Correction 2023

Bihar Ration Card Online Correction – राशन कार्ड में सुधार और सदस्यों का नाम ऑनलाइन जुड़ना शुरू

  • Bihar Rashan Card Online Correction 2023: बिहर राशन कार्ड में आनलाईन सुधार की प्रक्रिया चालू कर दीया गया है। अगर आपको आपने राशन कार्ड में किसी को नाम जोड़ना, किसी का नाम सुधार करना है या कोई भी बदलाव करना है तो अब आप आसानी से अपने राशन कार्ड में आनलाईन बदलाव कर सकते है। राशन कार्ड में सुधार कैसे होगा इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई है, तो पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें-

  • अगर आपको भी राशन कार्ड में सुधार करना चाहते है तो हम आपको बता दे की इस नए साल के साथ राशन कार्ड सुधार में भी नया अपडेट आया है, अब आप घर बैठे आनलाईन के माध्यम से अपने राशन कार्ड में सुधार कर सकते है।

  • Bihar Rashan Card Online Correction 2023: अगर आप Bihar Rashan Card Online Correction 2023 के लिए अप्लाई करना चाहते है। तो आपको क्या-क्या दस्तावेजों की जरूरत है, कैसे आनलाईन होगा, इसका Official Portal क्या है ये सब पता होना बहुत ही जरूरी है। जिसके बारे में हमने आपको इस आर्टिकल में पूरी जानकारी दी है। अत: पुरी जानकारी के लिए आर्टिकल को पुरा अंत तक जरूर पढ़ें-

Bihar Rashan Card Online Correction 2023

बिहार राशन कार्ड आनलाईन सुधार 2023 का पोर्टल चालू कर दीया गया है। अब आप सभी आनलाईन के माध्यम से आसानी से राशन कार्ड में सुधार कर सकते है। इससे जुड़ी हर जानकारी को इस आर्टिकल में बताया गया है है। इसके अलावा आप सभी को इसके Official Website पर भी इससे जुड़ी जानकारी मिल जाएगी।

बिहार राशन कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज:

बिहार राशन कार्ड में नए आवेदन या सुधार के लिए (घर के मुखिया का) निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत है –

  • आधार कार्ड (घर के सभी सदस्यों का)
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट
  • Family Group Photo

बिहार राशन कार्ड सुधार के लिए आनलाईन अप्लाई कैसे करेंगे?

बिहार राशन कार्ड को सुधार के लिए आपके पास मेरी पहचान का User ID होना जरूरी है। यदि आपके पास User ID & Password नहीं है तो सबसे पहले आपको अपना रेजिस्ट्रैशन करना होगा। Registration करने की प्रक्रिया –

  • जन परिचय-मेरी पहचान पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके Official Website- https://meripehchaan.gov.in/ पर जाना है।
  • यह पर आपको Registration के बटन पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद सही मोबाइल नंबर के मदद से OTP के माध्यम से Registration Form खोल लेंगे।
  • Registration form खुल जाने के बाद आपको अपनी जानकारी को सही सही भरना है और रजिस्टर बटन पर क्लिक करना है।
  • रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद Skip to Dashboard पर क्लिक करेंगे |

मेरी पहचान की मदद से Login होने के बाद अब आप आसानी से राशन कार्ड सुधार के लिए अप्लाई कर सकते है। अप्लाई करने के लिए निम्नलिखित प्रोसेस है।

  • मेरी पहचान से Login होने के बाद आपको एक Dashboard मिलेगा जहाँ आपको Bihar State Service को Side Navigation से सेलेक्ट करेंगे।
  • Bihar State Services को Select करने के बाद आपको बिहार राज्य की सभी सरकारी वेबसाईट की लिस्ट दिखाई देगी। यहाँ आपको Bihar Ration Card Online Production का चयन करना है।
  • अब आपके सामने RCMS Online Portal (rconline.bihar.gov.in) खुलेगा।
  • यहाँ आप Login बटन पर क्लिक करेंगे।
  • अब अपने मेरी पहचान के User ID & Password से Login कर लेंगे।
  • लॉगिन हो जाने के बाद Apply Option के अंदर Apply for Correction वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
  • Apply for Correction के Option पर क्लिक करने के बाद अपने राशन कार्ड नंबर से अपने राशन कार्ड को Search करेंगे।
  • अब आप जो Detail सुधारना चाहते है, उसे सही सही भरेंगे और उससे जुड़ी सभी Documents को Upload करेंगे।
  • अगर किसी सदस्य का नाम जोड़ना है तो उसके लिए Add a Member के ऑप्शन पर क्लिक कर के सभी जानकारी को भरेंगे और सभी दस्तावेजों को अपलोड करेंगे।
  • और आखरी में अप्पलीकटीऑन को सबमिट कर देंगे।
  • सबमिट करने के बाद आपको एक Application ID दीया जाएगा जिसके मदद से आप अपने Submitted Application का स्टेटस चेक कर सकते हैं।

विशेष जानकारी के लिए इस विडियो को देखे |

Other Social Media Link

Telegram Group

Click Here

Fscebook Page

Click Here

इसे भी पढ़े :- बिहार मखाना विकास योजना ऑनलाइन आवेदन शुरू

बिहार राशन कार्ड आवेदन का स्टेटस कैसे चेक करेंगे ?

बिहार राशन कार्ड नया आवेदन या सुधार किए हुए आवेदन का स्टेटस चेक करने के लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।

  • आवेदन का स्टेटस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले Login करना होगा।

Bihar Ration Card Online Correction 2023

  • मेरी पहचान के User ID & Passwoard या Mobile No.. के मदद से लॉगिन करने के बाद

Bihar Ration Card Online Correction 2023

  • Apply वाले Section के नीचे Track Application Status वाले Option पर क्लिक करना होगा।

Bihar Ration Card Online Correction 2023

  • इस Option पर क्लिक करते ही आपके एप्लीकेशन का स्टेटस आपके सामने आ जाएगा।
Important Link

Apply Online for Ration Card and Correction

Click Here
Registration on Meri PehchaanClick Here
Download NotificationClick Here
Registration Full Video LinkClick Here
Application StatusClick Here
Labour Card Scholarship 2022Click Here
Telegram GroupClick Here
Official WebsiteClick Here To Visit

FAQ-

What are the Important Documents for Ration card apply online?

That Important Documents are- आधार कार्ड (घर के सभी सदस्यों का), निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र , जाति प्रमाण पत्र , बैंक अकाउंट , Family Group Photo

What is the Official Website of Rashan Card ?
Official Website of Rashan Card is https://rconline.bihar.gov.in/

Leave a Comment