Bihar Pension EKyc Kaise Kare 2023 : बिहार पेंशनधारी E-Kyc ऐसे करें वरना पेंशन बंद होगा आवेदन शुरू

Bihar Pension E-Kyc Kaise Kare 2023

Name Of Post:

Bihar Pension EKyc Kaise Kare 2023 : बिहार पेंशनधारी E-Kyc ऐसे करें वरना पेंशन बंद होगा आवेदन शुरू |
Post Date:IN/2023
Short Information: Bihar e Labharthi eKyc 2023 For Pension- बिहार में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पेंशन का लाभ लेने वाले सभी लाभार्थियों के लिए हर साल eLabharthi eKyc किया जाता है। इस वर्ष भी 2023 में बिहार में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पेंशन लाभ लेने वाले सभी हितग्राहियों के लिए ई लाभार्थी पेंशन ई केवाईसी ऑनलाइन शुरू किया गया है। बिहार ई लाभार्थी पेंशन ई केवाईसी सभी लाभार्थियों के लिए अनिवार्य है, अन्यथा उन्हें मृत माना जाएगा और उनकी पेंशन भेजना बंद कर दिया जाएगा |

पोस्ट का नाम

Bihar Pension EKyc Kaise Kare 2023

पोस्ट का प्रकारसामाजिक सुरक्षा पेंशन
आवेदन का प्रकारऑनलाइन
E-KYC कौन कर सकता हैजिनका पेंशन आता है I

Bihar Pension EKyc Kaise Kare 2023: नमस्कार दोस्तों यदि आप बिहार के रहने वाले एक पेंशनधारी है तो आपके लिए काफी बड़ी अपडेट निकल कर आ रही है बिहार में जितने भी प्रकार की पेंशनधारी है उन्हें साल में एक बार E-KYC करवाना जरूरी किया जाता है इसलिए हम आपको विस्तार से इस लेख में Bihar Pension EKyc Kaise Kare 2023 के पूरी जानकारी प्रदान करेंगे

आपको बता दें Bihar Pension EKyc Kaise Kare 2023 इसके लिए आपको ऑनलाइन प्रक्रिया को अपनाना होगा और ऑनलाइन माध्यम से ही आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं जिसकी पूरी जानकारी नीचे बताई गई है साथ ही इस लेख के अंत में सभी महत्वपूर्ण लिंक उपलब्ध कराई जाएगी जहां से आप Bihar Pension EKyc Kaise करेंगे जिसकी सारा लिंक उपलब्ध हो जाएगी

बिहार पेंशनधारी E-Kyc ऐसे करें वरना पेंशन बंद होगा आवेदन शुरू- Pension EKyc Kaise Kare 2023
हमारे इस लेख को पढ़ने वाले बिहार के सभी पेंशन धारियों को हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत करते हैं और उन्हें बिहार सरकार से किसी भी प्रकार की पेंशन प्राप्त होती है तो हम आपको बता दें कि Bihar Pension EKyc Kaise Kare 2023 आपको पेंशन का लाभ लेना है तो साल में एक बार ईकेवाईसी करवाना होगा वरना आपका पेंशन आना बंद हो सकता है फिलहाल 2023 के लिए ईकेवाईसी होने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जिसकी पूरी जानकारी इस लेख में प्रदान की जाएगी

बिहार पेंशन E-Kyc क्या होता है ?

बिहार सरकार द्वारा जितने भी लोगों को पेंशन दी जाती है उन्हें साल में एक बार EKyc करवाना जरूरी होता है क्योंकि सरकार को यह पता चले कि जिन को पेंशन देना है वह व्यक्ति जीवित है या उनकी मृत्यु हो चुकी है अगर आपकी वैसे नहीं करवाएंगे तो सरकार को लगेगा कि आप की मृत्यु हो चुकी है और सरकार आपको पेंशन की पैसा आपके खाते में भेजना बंद कर देगी

इन बातों को रखें खास ध्यान-Bihar Pension EKyc Kaise Kare 2023?

दोस्तों Bihar Pension EKyc Kaise Kare 2023 से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी नीचे प्रदान की गई है जिससे आपको खास रूप से ध्यान रखना है

  • आपको बता दें कि बिहार में रहने वाले सभी प्रकार के पेंशनधारियों को E-Kyc करवाना जरूरी होगा वरना पेंशन का लाभ नहीं दिए जाएंगे
  • हमारे सभी पेंशनभोगी आसानी से अपना E-Kyc किसी जन सेवा केंद्र या फिर अपने CSC Id के जरिए भी कर सकते हैं या नहीं तो आप अपने ब्लॉक में जाकर भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं
  • वहीं दूसरी तरफ हम अपने सभी जन सेवा केंद्र संचालकों को बताना चाहते हैं कि यदि आपको अपने ग्राहकों का ईकेवाईसी करने में किसी भी प्रकार की समस्या हो रही है तो आप रात के समय लाभार्थियों का ईकेवाईसी करें जिस से कम समस्या उत्पन्न होगी और हमेशा मोज़िला फायरफॉक्स का प्रयोग करें क्रोम ब्राउज़र में आपको काफी सारे समस्याएं आ सकते हैं
  • ऊपर बताई गई सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए अगर आप E-Kyc करते हैं तो आपको किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं उत्पन्न होगी

Pension E-kyc करने के लिए आवश्यक दस्तावेज़

  • Aadhar Card
  • Bank Account Number
  • Mobile Number
  • Biomatric finger of person (लाभार्थ को उनका अंगुली biomatric के लिए लगाना जरुरी है )

बिहार पेंशन E-Kyc कैसे करे 2023 ?

हमारे बिहार के सभी लाभार्थी जो किसी भी प्रकार की पेंशन का लाभ लेते हैं तो उन्हें नीचे बताई गई स्टेप्स को फॉलो करके अपना KYC पूरा करवा सकते हैं

स्टेप-1 CSC Center/जन सेवा/वसुधा केंद्र से कैसे करें अपना पेंशन E-Kyc

  • आप सभी पेंशनधारी जो अपना E-Kyc करवाना चाहते हैं और आपके पास CSC Id नहीं है तो आप अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाएंगे और सबसे पहले आपको अपना आधार कार्ड अपने साथ रख लेना है
  • वहां पर जाने के बाद सीएससी संचालक से E-Kyc कराने का निवेदन करना होग जिसके बाद CSC संचालक आपका KYC ऑफिशल वेबसाइट के होम पेज पर जाएंगे जो इस प्रकार होगा

Bihar Pension E-Kyc Kaise Kare 2023

  • इसके बाद आपको e-labharthi link to for CSC login का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करना होगा
  • क्लिक करने के बाद इस प्रकार का पेज खुलेगा इस पेज पर आने के बाद Login with Digital Seva Connecting के विकल्प पर क्लिक करना है

Bihar Pension E-Kyc Kaise Kare 2023

  • क्लिक करने के बाद अपना CSC Id व Password दर्ज करेंगे और लॉगिन वाले विकल्प पर क्लिक करेंगे
  • क्लिक करने के बाद लाभार्थी का आधार नंबर दर्ज करेंगे और सर्च के विकल्प पर क्लिक करेंगे जो इस प्रकार होगा

Bihar Pension E-Kyc Kaise Kare 2023

  • अतः आपके सामने Demography Authentication के विकल्प दिखाई देंगे जिसमें आपकी सारी जानकारी अंकित होगी
  • अब आपको सत्यापित वाले विकल्प पर क्लिक करेंगे
  • उसके बाद आपको अपना फिंगर डिवाइस सेलेक्ट करना होगा ग्राहक का फिंगर अटैच करना है
  • और उसके बाद सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना है उसके बाद लाभार्थी का पेमेंट करना होगा
  • और इसके बाद उसका प्राप्ति रसीद उनको दे देना होगा

Important Link

Direct Link For E-KycLink-01 || Link-02 || Link 03
Pending Jivan Praman Patra ListClick Here
वृधा पेंशन ऑनलाइन अप्लाई 2023Click Here
विधवा पेंशन ऑनलाइन अप्लाई 2023Click Here
Official WebsiteClick Here

FAQs-Bihar Pension EKyc Kaise Kare 2023 ?

Bihar Pension EKyc Official website Link ?

https://elabharthi.bih.nic.in/

Required Documents for Bihar Pension EKyc ?

Aadhar Card, Bank Account Number, Mobile Number

Leave a Comment