Bihar Diesel Anudan Yojana 2023 Online: यदि आप भी बिहार के रहने वाले है औऱ खरीफ फसलो की खेती कर रहे है लेकिन सूखे की मार की वजह से आपकी फसल बर्बाद हो रही है तो Bihar Diesel Anudan Yojana 2023 के लिए फॉर्म अप्लाई कर सकते है जिसमे बिहार सरकार आपको डीजल खरीदने के लिए पैसा देती।
साथ ही साथ इस आर्टिकल में यह भी बताया है की Bihar Diesel Anudan Yojana 2023 Online Kaise Kare संपूर्ण जानकरी के साथ।
About Bihar Diesel Anudan Yojana 2022 ?
इस वर्ष फिर से कृषि डीजल अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। इस योजना के तहत किसानों को अधिकतम 750 रुपये प्रति 10 लीटर डीजल की सिंचाई सब्सिडी दी जाएगी। कृषि मंत्री के मुताबिक अगर एक सप्ताह के भीतर राज्य में बारिश नहीं हुई तो स्थिति गंभीर हो सकती है. इसलिए संभव है कि किसानों को सूखे का सामना करना पड़ सकता है, इसी को देखते हुए राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है. अगर आप भी किसान और डीजल सब्सिडी का लाभ पाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़ें, सारी जानकारी बता दी गई है। ताजा व पुख्ता मिली जानकारी के अनुसार, 22-07-2023 से Bihar Diesel Anudan Yojana 2022 के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को शुरु कर दिया गया है जिसमे आप किसान बिना किसी समस्या के आवेदन कर सकते है |
Bihar Diesel Anudan Yojana 2023 Online – एक नजर में
पोस्ट का नाम | Bihar Diesel Anudan Yojana 2023 Online Kaise Kare |
Post Date | 22-07-2023 |
पोस्ट का प्रकार | Bihar Govt Yojana |
Scheme Name | Bihar Diesel Anudan Yojana 2023 |
Department | कृषि विभाग बिहार सरकार |
Who Can Apply ? | All District of Bihar Farmers |
Application Mode | Online |
Years | 2023-24 |
Online Start Date | 22-07-2023 |
Last Date | 30-10-2023 |
Official Website | CLICK HERE |
Bihar Diesel Anudan Yojana मिलने वाले लाभ
इस योजना के तहत किसानों को रु. धान और जूट की दो सिंचाई के लिए 75/- रुपये प्रति लीटर की दर से रु. 750/- प्रति सिंचाई 10 लीटर डीजल अर्थात रु. 1500/- तीन सिंचाई और धान, धन का बिचरा के लिए। अन्य खरीफ फसलों के तहत रुपये देने के लिए डीजल सब्सिडी योजना की स्वीकृति की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. 1800/- रुपये की दर से। दलहन, तिलहन, मौसमी सब्जियां, औषधीय और सुगंधित पौधों की तीन सिंचाई के लिए 750 रुपये प्रति सिंचाई।
Bihar Diesel Anudan Yojana महत्वपूर्ण दस्तावेज
- आवेदक के पास किसान रजिस्ट्रेशन नंबर होना चाहिए
- आवेदक का आधार कार्ड
- डीजल विक्रेता की रसीद (कैशमेमो)
- मोबाइल नंबर
- घोषणा पत्र (गैर रैयित होने के सबंध में)
Bihar Diesel Anudan Yojana आवेदन हेतु कागजा ?
बिहार में मात्र 3 तरह के किसान होते है 1.स्वयं 2.बटाईदार 3. बटाईदार+स्वयं
- स्वयं के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स – जमीन का थाना नंबर, कहता नंबर, खेसरा नंबर, कुल सिंचित रकबा डिमिला में, और अगल बगल के किसानो के दो नाम और डीज़ल पावती रसीद।
- बटाईदार के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स – जमीन का खेसरा नंबर, कुल सिंचित रकबा डिमिला में, और अगल बगल के किसानो के दो नाम, सत्यापित दस्तावेज और डीज़ल पावती रसीद।
- बटाईदार+स्वयं के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स- स्वयं के लिए जमीन का थाना नंबर, कहता नंबर, खेसरा नंबर, कुल सिंचित रकबा डिमिला में, और अगल बगल के किसानो के दो नाम और बटाईदार के लिए जमीन का खेसरा नंबर, कुल सिंचित रकबा डिमिला में, और अगल बगल के किसानो के दो नाम, सत्यापित दस्तावेज और डीज़ल पावती रसीद।
Note- सभी किसानो के पास किसान रजिस्ट्रेशन नंबर होना चाहिए
Bihar Diesel Anudan Yojana 2023: किसान इन बातो का रखे ध्यान ?
- खरीफ फसलों के डीजल पंपसेट से सिंचाई के लिए खरीदे गए डीजल पर 75 रुपये प्रति लीटर की दर से 750 रुपये प्रति एकड़ डीजल सब्सिडी दी जाएगी।
- धान की बिचड़ा व जूट की फसल की अधिकतम 2 सिंचाई के लिए 1500 रुपये प्रति एकड़।
- खरीफ फसलों में धान, मक्का अन्य खरीफ फसलों के तहत दलहन, तिलहन, मौसमी सब्जियां, औषधीय और सुगंधित पौधों की अधिकतम 3 सिंचाई के लिए 2250 प्रति एकड़।
- प्रति किसान अधिकतम 08 एकड़ के लिए डीजल सब्सिडी देय होगी।
- जो किसान दूसरे की जमीन (गैर रैयत) पर खेती करते हैं, उनकी पहचान संबंधित वार्ड सदस्य और कृषि समन्वयक द्वारा उन्हें प्रमाणित/सत्यापित करने के लिए की जाएगी।
- सत्यापन करते समय यह ध्यान में रखा जाएगा कि वास्तविक खेती करने वाले जोतदार को ही अनुदान का लाभ मिले।
- इस योजना के तहत केवल वही किसान आवेदन करें, जो वास्तव में डीजल से सिंचाई कर रहे हैं।
- डीजल वास्तव में खरीद कर सिंचाई के लिए उपयोग किया गया है, इसकी जांच संबंधित कृषि समन्वयक द्वारा की जाएगी।
- अधिकृत पेट्रोल पंप से डीजल खरीदने के बाद डिजिटल पावती रसीद (डिजिटल वाउचर) जिसमें किसान की 13 अंकों की पंजीकरण संख्या के अंतिम दस अंक अंकित हैं, मान्य होगा।
- इस योजना का लाभ केवल ऑनलाइन पंजीकृत किसानों को ही दिया जाएगा।
- किसान आवेदन में आधार से जुड़े बैंक विवरणी ही डालें अन्यथा डीजल अनुदान की राशि अंतरित नहीं की जाएगी।
- आवेदन में कृषक को तीन प्रकार (स्वयं, बटाईदार, स्वयं+बटाईदार) से बांटा गया है। किसान किसी एक प्रकार के लिए ही आवेदन कर सकेंगे।
- “स्वयं” की स्थिति में किसान थाना नंबर, खाता नंबर, खेसरा नंबर, कुल सिंचित रकवा और अगल-बगल के किसानों के दो नाम प्रविष्टि करेंगे तथा डीजल पावती अपलोड करेंगे।
- “बटाईदार” की स्थिति में किसान खेसरा नंबर, कुल सिंचित रकवा और अगल-बगल के किसानों के दो नाम और उनके द्वारा सत्यापित दस्तावेज तथा डीजल पावती अपलोड करेंगे।
- किसान द्वारा दिये गए कुल पटवन का रकवा के अनुसार ही कुल अनुमानित अनुदान राशि का निर्धारण होगा जिसे आवेदन के समय ही डिस्प्ले किया जाएगा
Bihar Diesel Anudan Yojana 2023 Apply Online– ऐसे करे आवेदन ?
यदि आप भी Bihar Diesel Anudan Yojana 2023 Apply Online करना चाहते है तो आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से कर सकते हैं |
- बिहार डीजल अनुदान योजना खरीफ मौसम 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको बिहार के कृषि विभाग की ऑफिशल पोर्टल पर जाना होगा |
- पोर्टल की होम पर जाने के बाद आवेदन करें कि ऑप्शन पर क्लिक करके बिहार डीजल अनुदान ऑनलाइन आवेदन 2023 के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें किसान रजिस्ट्रेशन नंबर आपको डालकर सोच के ऑप्शन पर क्लिक करनी होगी
- जैसे ही सर्च का ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो किसान की पूरी जानकारी सामने आ जाएगी
- अब आपके द्वारा की गई सिंचाई की जानकारी मांगी जाएगी. जिसमें अपने कौन से फसल में कितनी सिंचाई किया हुआ है उसका खाता खेसरा नंबर और रकबा क्या है यह जानकारी आपको बतानी होगी
- उसके बाद आपको डीजल अनुदान प्राप्त करने के लिए लाए डीजल की कैश मेमो आपको अपलोड करनी होगी
- उसके बाद आवेदन को फाइनल सबमिट करना होगा जिसके बाद वेरीफाई करके आपको पैसे दिए जाएंगे
Bihar Diesel Anudan Yojana 2023: Important Links | |
डीजल खरीफ अनुदान (2023-24) Apply Online | Click Here |
Find kisan registration | Click here |
Home Page | Click Here |
Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join whatsapp group (coolprocess) | Click Here |
Join telegram group | Click Here |
Join Facebook group | Click Here |
FAQs- Bihar Diesel Anudan Yojana 2023
निष्कर्ष-
यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Whatsapp, Facebook और अन्य Social Media पर जरुर शेयर करे
अपना कीमती समय निकालकर इस आर्टिकल को पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो |
Thank You